उन्नाव, नवम्बर 27 -- बांगरमऊ। क्षेत्र के ग्राम बेहटा मुजावर स्थित एक संस्थान में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान अन्तर्गत मंडल युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्रीकान्त कटियार ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।आज भारत रक्षा के क्षेत्र में लड़ाकू विमान तेजस, युद्धपोत, आईएनएस विक्रांत, अग्नि, पृथ्वी व ब्रह्मोस मिसाइलें बना रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनने पर ही विकसित भारत बेगा। कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बालाराव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सन्दीप सिंह, भाजयुमो जिला मंत्री विवेक राजपूत, अरुणेंद्र पटेल, जयपाल पटेल, शिखर कटियार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...