शामली, अक्टूबर 12 -- शहर के दिल्ली रोड स्थित बारातघर में चल रहे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 में स्वदेशी उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मेले में लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर स्वदेशी सामान की खरीदारी कर रहे हैं। स्वदेशी मेला 9 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा। मेले के दूसरे दिन खरीदारों और स्टॉल संचालकों में उत्साह देखने को मिला। मिट्टी कला के दीप और सजावटी उत्पाद दीपावली के मद्देनज़र लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। इसके अलावा हथकरघा वस्त्र, सोलर ऊर्जा उपकरण, हैंडलूम व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को भी खूब सराहा जा रहा है। शनिवार को राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज, शामली के छात्र-छात्राओं ने मेले में लगे स्टॉलों का भ्रमण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कविता पाठ व गीत प्रस्तुति देकर समां बाँ...