सीतापुर, अक्टूबर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ कारागार राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया और नगर विकास राज्यमंत्री, सांसद मिश्रिख, जिलाध्यक्ष भाजपा, नगर पालिका अध्यक्ष सदर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर के बच्चों ने अतिथियों का स्वागत गीत गाकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। उपायुक्त उद्योग ने स्वदेशी मेले के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि यह मेला नौ अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक संचालित रहेगा। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब हम विदेशी उत्पादों को छोड़कर स्वदेशी उत्पादों की बिक्री करेंगे। उसके लिये हम...