जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- भाजपा के स्वदेशी जागरण अभियान की शुरूआत की भारतीय कंपनियों के उत्पाद खरीदने पर दिया गया जोर, ताकि देश के मजदूरों और कारीगरों को रोजगार मिल सके अरवल, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण अभियान की शुरूआत की। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में प्रसादी इंग्लिश बाजार में एक आकर्षक स्टॉल लगाकर 'स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ' का संदेश दिया। इस मौके पर विधायक मनोज कुमार ने लोगों से संवाद करते हुए विदेशी कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार करने का आग्रह किया। उन्होंने भारतीय कंपनियों के उत्पाद खरीदने पर जोर दिया, ताकि देश के मजदूरों और कारीगरों को रोजगार मिल सके और देश आर्थिक रूप से मजबूत बने। विधायक मनोज कुमार ने कहा कि 'वोकल फॉर लोकल' और 'स्वदेशी अ...