लोहरदगा, नवम्बर 4 -- कुडू, प्रतिनिधि। भाजपा युवा मोर्चा लोहरदगा और महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सभा का आयोजन मंगलवार को कुडू प्रखंड के जिलिंग में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि पीएम मोदी जी का आत्मनिर्भर भारत का सपना छोटे छोटे कुटीर उद्योगों व स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर ही पूरा हो सकता है। भाजपा इसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। आज रक्षा के क्षेत्र में ब्रम्होस एवं आकाश मिसाइल देश में निर्मित कर दुश्मनों को छक्के छुड़ा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार टिंकू ने कहा कि देसी उत्पादों को बढ़ावा देने से स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा साथ ही उनकी आ...