कोटद्वार, अक्टूबर 7 -- कोटद्वार भाजपा की ओर से मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित कर कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान के अंतर्गत स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया। पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य वक्ता नैनीताल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, जिला प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री नेहा जोशी व सह प्रभारी संदीप गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता प्रदीप बिष्ट ने कहा कि इस देशव्यापी अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में स्वदेशी उत्पादों के प्रति गर्व की भावना जगाना और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करना है। हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के संकल्प का यह अभियान 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्या...