हाथरस, अक्टूबर 27 -- हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय गौशाला रोड हाथरस पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड, व विशिष्ट स्थिति के रूप में एडवोकेट प्रवीना राजावत क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा रहीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि रेनू गौड़ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पार्टी द्वारा शुरू किया गया। एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर बनाना और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत लोगों को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने और उनकी खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है। विशिष्ट अतिथि प्रवीना राजावत ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा एक ऐसे देश की है जो अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर हो। यह आर्थिक, सामाजिक ...