मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। सिटी क्लब के सभागार में जिला उपाध्यक्ष/नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अन्तर्गत प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शंकर गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास से अब विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वह अपनी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी ने मुख्य अतिथि एवं मंचासीन जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा स्थानीय उद्योगों को मज...