प्रयागराज, नवम्बर 15 -- भाजपा कार्यालय सिविल लाइंस में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत प्रोफेशनल सम्मेलन का आयोजन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को स्वावलंबी बनाना और हर घर स्वदेशी की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि वोकल फॉर लोकल के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, लघु उद्योगों, स्ट्रीट वेंडर्स और स्टार्टअप्स को नई ऊर्जा मिल रही है। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों ने लंबे समय तक अपने उत्पादों का नाम 'हिंदुस्तान' रखकर भारतीय उपभोक्ताओं को भ्रमित किया। इसका परिणाम हुआ कि देश का पैसा बाहर जाता रहा। अब समय है कि हम इस षड्यंत्र को तोड़ें और स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय देश को ...