बरेली, सितम्बर 29 -- सांसद एवं विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मीरगंज नगर में दुकानदारों पर जाकर व्यापारियों को जीएसटी की दरें कम करने की जानकारी दी। उन्होंने कम हुई जीएसटी का लाभ ग्राहकों को पहुंचाने पर जोर दिया। सांसद छत्रपाल सिंह एवं विधायक डा. डीसी वर्मा पार्टी के पदाधिकारियों के साथ रविवार दोपहर बाद मीरगंज पहुंचे। सांसद विधायक ने दुकानों पर जाकर जीएसटी दरें कम होने पर रेट में कभी आने के बारे में व्यापारियों से जानकारी ली। की दुकानदारों ने सांसद विधायक को बताया अभी थोक की दुकानों से सामान पुरानी कीमतों पर ही मिल रहा है। दुकानदार भी पुरानी कीमतों पर उत्पाद को ग्राहकों को बेंच रहे हैं। विधायक डा. डी सी वर्मा ने व्यापारियों से कहा केंद्र व प्रदेश सरकार आम लोगों के हितों की रक्षा करने को लगातार काम कर रही है। जब भी जरूरत होती है सरकार उचित ...