श्रीनगर, अक्टूबर 5 -- भाजपा प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में आत्मनिर्भर भारत अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य हर भारतीय को सक्षम और स्वावलंबी बनाना है। कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जनांदोलन है जो स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने और वोकल फॉर लोकल की भावना को मजबूत करता है। परिहार ने कहा कि दीपावली के अवसर पर भाजपा पूरे प्रदेश में स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगी। परिहार भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर मंडल कार्यालय में रविवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत पूर्व प्रधानमं...