मेरठ, अक्टूबर 19 -- मवाना, संवाददाता। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल की दोनों शाखाओं मेन तथा गर्ल्स विंग में दीपावली एक्टिविटी के तहत शनिवार को दीया, मोमबत्ती, थाली व कलश सज्जा के साथ ही बंदनवार व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता हुई। इसमें कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए दीया, मोमबत्ती, थाली व कलश सज्जा और कक्षा नौं व ग्यारहवीं के चारों सदन के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रबंधक मनोज रस्तोगी, प्रबंधिका मीनू रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य कमल दीवान ने मां लक्ष्मी, श्री गणेश जी तथा मां सरस्वती का पूजन किया। तत्पश्चात प्रतियोगिता आरंभ की गई। विद्यार्थियों द्वारा दीप, कलश व मोमबत्ती को मोती, शीशे व गोटे से सजाया गया। रंगोली में भिन्न-भिन्न रंग बिरंगे रंगों के साथ मिट्टी के दीयों को सजाते हुए आकर्षक रंगोली बनाई। रंगोली में मि...