मधेपुरा, सितम्बर 28 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकार की उद्योग विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत जिला उद्योग केंद्र की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर इस अभियान के तहत बिहार राज्य में स्वदेशी उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने और उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बिहार राज्य ग्राम उद्योग बोर्ड एवं खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा खादी वस्त्रों और उसके हस्त निर्मित स्वदेशी उत्पादों पर 31 अक्टूबर तक 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इन संस्थाओं के सहयोग से जिले में खादी और हस्त निर्मित उत्पादों, एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, भारतीय संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, बिहार के माटी की पहचान को भी पंडाल (टेंट) में प्रदर्शित क...