मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरनगर। नई मंडी के मोहल्ला गांधी नगर में स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री एंव राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि सभी को स्वदेशी अभियान से जुडकर भारत को विकसित देश बनाना है। इसके लिए दीपावली पर स्वदेशी सामान की अधिक खरीददारी की जाए। उन्होंने हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी उत्पादकों के प्रसार हेतु स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 25 सितम्बर से शुरू हुआ है जो 25 दिसम्बर तक चलेगा। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की राष्ट्रीय पहल है। इसका उद्देश्य हर नागरिक को आत्मनिर्भरता के संकल...