सुल्तानपुर, अगस्त 31 -- सुलतानपुर, संवाददाता । भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक की गई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक प्रदीप जायसवाल की मौजूदगी में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं जिला सह संयोजकों की घोषणा की। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के तहत पहले चरण में 15 सितंबर तक पूरे जिले में स्वदेशी जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जिले के सभी प्रमुख बाजारों में व्यापारियों से संपर्क किया जाएगा। दूसरे चरण में 15 से 25 सितंबर के बीच पंपलेट बांटने के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। तीसरा चरण 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चौपालों के माध्यम से व्यापा...