मैनपुरी, अगस्त 28 -- भाजपा कार्यालय पर व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष ममता राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय सह संयोजक प्रदीप गुप्ता ने व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से संवाद किया। उन्होंने स्वदेशी अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश दिए। क्षेत्रीय सह संयोजक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित करें। अधिक से अधिक व्यापारियों को स्वदेशी अभियान में सहभागिता के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पार्टी स्वदेशी अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अपने यहां एवं देश में बनी वस्तु का उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने पदाधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पंकज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष उमेश चौहान, केके गुप्...