बलिया, अक्टूबर 24 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म के तहत नगर विधानसभा क्षेत्र का व्यापारी सम्मेलन गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए सुधारों से देश के व्यापार जगत के साथ ही आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। यह वास्तव में टैक्स सुधार की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी दरों में कटौती कर देशवासियों को बचत का उपहार दिया है। आज प्रधानमंत्री देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील कर रहे हैं, तो इससे सभी को जुड़ना चाहिए। हम सभी स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे तभी आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना साकार होगी। प्रधानमंत्री की नीतियों की वजह से भारत विश्व की तीसरी अर...