सीवान, सितम्बर 24 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय में दुकानदारों व आम आदमी से स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। सांसद से दुकानों पर जाकर दुकानदारों से स्वदेशी बेचने की की बात कही। उन्होंने दुकानों को स्वदेश निर्मित सामग्री से सजाने व दुकानों पर स्वदेशी का बोर्ड लगाने का अपील किया। सांसद ने कहा कि हम सभी स्वदेशी खरीदें व कारोबारी स्वदेशी बचें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। ताकि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं से मुकाबला किया जा सके। उन्होंने आत्मनिर्भरता और समृद्धि का मंत्र देते हुए दुकानों को स्वदेशी वस्तुओं से सजाने की अपील की। सांसद ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब नागरिक गर्व से भारतीय वस्तुओं का उपयोग करेंगे। सांसद ने कहा कि क...