अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। हर घर स्वदेशी-घर घर स्वदेशी का नारा फिर बुलंद होने लगा है। स्वदेशी अपनाने पर जागरूकता के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभियान शुरू किया है। भारत संकल्प अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को अटल भवन में कार्यशाला हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष/एमएलसी पदम सेन चौधरी ने संबोधित किया। जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए पदम सेन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन से शुरू हुए भाजपा के कार्यक्रमों की श्रृंखला में शिक्षक एमएलसी चुनाव मतदाता पुनरीक्षण अभियान, सेवा पखवाड़ा, आत्म निर्भर भारत अभियान, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, मतदाता पुनरीक्षण कार्य सहित अनेकों अभियान चल रहे हैं। कहा कि मुगलों, अंग्रेजों और कांग्रेस सरकार के शासन काल में भारत का...