मऊ, अक्टूबर 12 -- मऊ, संवाददाता। नगर पालिका कम्युनिटी हाल में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए दस दिवसीय मेले का आयोजन चल रहा है। रविवार को मेले में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर और व्यापार मंडल आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर ने पहुंच कर स्टालों का निरीक्षण किया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ओमर ने आमजनों से स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि जब स्वदेशी अपनाएंगे तो कारीगरों, शिल्पियों तथा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इससे देश-प्रदेश और अपने मऊ जनपद का विकास होगा। आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद द्वारा दिए गए वोकल फॉर् लोकल के आह्वान को अपनाते हुए इस स्वदेशी मेले का आयोजन पहली बार मऊ जनपद में किया गया है। इससे आमजन को जनपद में होने वाले उत्प...