पाकुड़, दिसम्बर 1 -- आत्मनिर्भर भारत के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी का संकल्प अभियान चलाया। अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री मिसफिका हसन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत और हर घर स्वदेशी अभियान चलाया जा रहा है। जन-जन को स्वदेशी भावना से जोड़ने का एक राष्ट्रव्यापी प्रयास है। अभियान का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय नागरिक को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित करके भारत को आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। स्वदेशी को एक जन आंदोलन बनाना, ताकि यह हर घर और हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन जाए। स्वदेशी वस्तुओं की मांग बढ़ाकर देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देना तथा मेक इन इंडिया से रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। घर-घर संपर्क कर कार्यकर...