मेरठ, अगस्त 19 -- भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सोमवार को हापुड़ में रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में क्षेत्रीय बैठक हुई। पश्चिम के 19 जनपदों के जिला संयोजकों ने प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए एक सितंबर से पूरे प्रदेश में स्वदेशी जन जागरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा एक सितंबर से 10 सितंबर तक हर जनपद में मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। दुकान-दुकान स्वदेशी सामान का इस्तेमाल अधिक से अधिक करने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए पंपलेट वितरित होंगे। 15 दिनों तक चौपाल लगेंगी। व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा देश में निर्मित सामान बेचने व लोगों को स्वदेशी सामान खरीदने को जागरूक किया जाएगा। विनीत शारदा ने...