गोपालगंज, जून 6 -- स्वावलंबी भारत अभियान को लेकर शहर के गीता मानस मंदिर के सभागार में हुई बैठक कहा स्वावलंबी भारत अभियान का उद्देश्य है हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त , हमारे संवाददाता। शहर के गीता मानस मंदिर सभागार में शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान को गति देने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठक अजय उपाध्याय ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को अपनाना और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना ही आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने आह्वान किया कि हर नागरिक 'वोकल फॉर लोकल को जन-आंदोलन बनाए और गांव-गांव जाकर स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाएं। कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान का मूल उद्देश्य देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। ताकि हम एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण क...