सोनभद्र, अक्टूबर 29 -- सोनभद्र,संवाददाता । आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान महिला सम्मेलन का आयोजन बुधवार को स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सम्मेलन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण पर चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि डॉ.कृतिका अग्रवाल ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्वदेशी चीजों को अपनाने के लिए हर घर यह संदेश पहुंचाना तथा लोगों को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है, जिसको लेकर हम संकल्प लेते हुये मोदी, योगी के अभियान को सफल बनाएंगे। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने भी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ...