फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद। आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान के तहत बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेल यात्री संपर्क अभियान आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं और यात्रियों ने स्टेशन परिसर में 'स्वदेशी अपनाओ' स्टिकर लगाकर संदेश दिया कि देश में बने सामान का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि भारत वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो। यह तभी संभव है, जब हर नागरिक विदेशी उत्पादों के बजाय घरेलू उत्पादों को अपनाए। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में यह अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही ऐसे स्टोर भी शुरू किए जाएंगे, जहां सिर्फ...