सोनभद्र, अगस्त 28 -- सोनभद्र। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान पर गुरुवार को दी आर्यन्स एकेडमी संतनगर राबर्ट्सगंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संत कीनाराम पीजी कालेज व स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक प्राचार्य गोपाल सिंह कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता स्वदेशी उत्पादों के अधिकतम उपयोग पर निर्भर है। स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया जा सकता है, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ाए जा सकते हैं। सह प्रांत संयोजक कांशी प्रांत कृपाशंकर ने कहा कि हमें विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन का संकल्प लेना चाहिए। यह तभी संभव है जब हर नागरिक अपने जीवन में स्वदेशी को अपनाए। इस मौके पर राजेन्द्र राय, राकेश चन्द्र शुक्ला, विनोद कुमार जालान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...