गाजीपुर, अक्टूबर 10 -- गाजीपुर, संवाददाता। यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला स्वदेशी उत्पादों का बिक्री व प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को लंका मैदान हुआ। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने दीप प्रज्जवन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जीजीआईसी गर्ल्स कॉलेज के बालिकाओं ने अतिथियों के लिए स्वागत गाया। राज्य सभा सांसद ने लोगों से अपील किया कि स्वदेशी अपनाएं और देश को आत्मनिर्भर बनाएं। स्वदेशी अपनाएं देश को आत्मनिर्भर बनाएं कार्यक्रम उपयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रसारण तथा उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा किया गया। इस दौरान जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मौर्या सहित अन्य अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...