अमरोहा, अक्टूबर 14 -- रहरा, संवाददाता। रविवार को ब्लाक सभागार में विकसित भारत बिल्डथॉन-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा नेता प्रमोद कुमार त्यागी ने कहा कि विकसित भारत बिल्डथॉन एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जो स्कूलों और शिक्षकों को कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं को अपनी रचनात्मकता और समस्या समाधान कौशल दिखाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आमंत्रित करती है। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को चार विषयों आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत पर विचार करने या प्रोटोटाइप बनाने के लिए प्रोत्साहित कर स्कूल स्तर पर नवाचार की संस्कृति को मजबूत करना है। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों से भी विकसित भारत कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि...