संभल, नवम्बर 12 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में मंगलवार नखासा स्थित एक रेस्टोरेंट में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम शहर के व्यापारियों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई। जिसमें हाजी एहतेशाम अहमद व नाजिम सैफी ने व्यापारी उत्थान व विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के साथ ही स्वदेशी वस्तुओ को अधिक संख्या में अपनाने पर जोर दिया गया। गोष्ठी में सम्मिलित सभी व्यापारियों द्वारा संकल्प लेकर विदेशी आइटमों को दूर करने की अपील की गई। इस दौरान फुरकान वारसी, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद अतीक, दानिश खान, मोहम्मद रेहान, अजमत अली, जकी अनवर, जुहेब, मोहम्मद वासिफ, चौधरी दानिश, सैय्यद शान, अज़ीम अब्बासी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...