शामली, जून 6 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने गुरूवार को शहर के शिव चौक स्थित प्रांतीय मुख्यालय पर उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के व्यापारी अपने अपने जिलों व नगर इकाइयों में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 11 जून को धूमधाम से संकल्प दिवस मनाएंगे। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश भर में व्यापारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर इस बार संकल्प दिवस पर प्रदेश भर में व्यापारी स्वदेशी अपनाओ व विदेशी भगाओ यानी आज के बाद देश व प्रदेश भर में व्यापारी केवल स्वदेशी सामान का ही प्रयोग करेंगे और विदेशी सामान का पूर्णतः बहिष्कार करेंगे। विदेशी सामान ना बचेंगे ना ही प्रयोग करेंगे। केवल स्वदेशी सामान के प्रयोग करने का संकल्प लेकर देश को विकसित देश बनाने में सहयोग करने ...