देहरादून, नवम्बर 26 -- भाजपा कैंट विधानसभा के मां नंदा देवी मंडल की ओर से वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर भवानी बालिका इंटर कालेज बल्लूपुर में वंदे मातरम गान का आयोजन किया गया। आत्म निर्भर भारत एवं स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें कक्षा 11 की प्रीति को प्रथम, कक्षा 10 की कशिश द्वितीय और कक्षा 10 की खुशबू एवं सपना ने तृतीय पुरस्कार जीता। विजयी छात्राओं को विधायक ने पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर और अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे ने की। राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत आयोजन में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। मौके पर प्रधानाचार्य अनिता जोशी, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, मंडल प्रभारी रतन सिंह चौहान, मंडल महामंत्री शेखर नौटियाल, विकास बेनीवाल, संतोष कोठियाल, राजकुमार ...