छपरा, दिसम्बर 20 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से शनिवार को रिविलगंज प्रखंड के टेकनिवास बाजार में 'स्वदेशी अपनाओ' अभियान के तहत विशेष स्टॉल लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए सहमति फॉर्म भरवाए गए और उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया। पूर्व विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता ने कहा कि देश में स्वदेशी अपनाओ अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। इस अभियान के माध्यम से जनता से स्वदेशी के समर्थन में सहमति ली जा रही है। बीजेपी मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो वादे किए थे, उनमें से अधिकांश पूरे हो चुके हैं। उन्होंने 'लोकल फॉर वोकल' के नारे का उल्लेख क...