औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- मदनपुर के वार मंडल अंतर्गत कठरी बूथ पर शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व रफीगंज विधानसभा के वार मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने की। इस दौरान ग्रामवासियों और युवा छात्रों से संकल्प पत्र भरवाकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और दैनिक जीवन में उनके उपयोग की शपथ दिलाई गई। लोगों से अपील की गई कि वे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करें। कार्यक्रम में मंडल कार्यसमिति सदस्य प्रिंस कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामजी प्रसाद सिंह, चुनमुन ठाकुर और अक्षय कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...