रामपुर, अक्टूबर 14 -- रामपुर। रोशन बाग पार्क में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला के पांचवें दिन भजन संध्या एवं पुराने सदाबहार गीतों की संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा द्वारा बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया गया। लोगों ने संगीतमय शाम की खूब सराहना की। सोमवार शाम राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सूर्य प्रकाश पाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मोदी वाटिका के छोटे-छोटे बालक बालिकाओं द्वारा स्वदेश प्रेम प्रसंग पर आधारित गायन नृत्य एवं वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि यह यूपी सरकार द्वारा स्थानीय कारीगरों और उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा मंच है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य दीपावली से पहले वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ावा देना और स...