मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 17 -- स्थानीय नई मंडी में यूपी ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेले में शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप पहुंची, जहां पर उन्होंने मेले में भ्रमण कर विभिन्न स्टालों पर पहुंचकर स्वदेशी सामानों के बारे में जाना और सभी का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने देश का विकास स्वदेशी वस्तुओं के अपनाने से ही होगा। शनिवार को मेले का समापन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा नवीन मंडी स्थल परिसर में गत नौ अक्तूबर से 18 अक्तूबर 2025 तक यूपी ट्रेड शो, स्वदेशी मेला - 2025 का आयोजन किया गया है। मेले में दैनिक उपभोग की वस्तुएं जैसे खादी, ऑडियो रामायण, हिंदी किताबें गुड़ आदि सभी के बीच में खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। स्वदेशी मेले में दीयों के साथ ही बहुत सुंदर मिट्टी से बनाई लैंप भी उपलब्ध हैं। मिट्टी के बर्तन तवा आदि को लोग पसंद कर स्वद...