देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर कार्यालय संवाददाता सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर युनिटी के तहत माई भारत के निर्देशन में आगामी 19 नवंबर को दिन के 12 बजे से देवघर में जबकि अपराह्न 4 बजे गोड्डा में पदयात्रा निकाली जाएगी। केकेएन स्टेडियम से पदयात्रा निकलेगी और नगर के विभिन्न हिस्सों से होकर पुन: केकेएन स्टेडियम ही पहुंचेगी। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने जानकारी दी है कि खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को भाजपा पूर्ण सहयोग कर रही है। इस कार्यक्रम को सरदार 150 नाम दिया गया है। रन फॉर युनिटी के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे होंगे। वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत, घुसपैठियों से मुक्ति तथा सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण र...