भदोही, नवम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। सूबे के ऊर्जा एवं जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा शनिवार को कालीन नगरी में रहे। मुख्यालय से दूर अभोली ब्लाक सभागार में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उसके बाद निर्माणाधीन सीएचसी का निरीक्षण भी। इस दौरान विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अफसरों की फर्जी रिपोर्टिंग का मुद्दा छाया रहा। मंत्री ने किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि वरुणा नदी के किनारे स्वत: उगने वाली घास खस से इत्र बनाएं। साथ ही दुग्ध भंडारण, उत्पादन पर बल दिया। सब्जियों के निर्यात, ड्रैगन फ्रूट एवं फलों की खेती की भी बात कही। बाल मृत्यु दर एवं मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा कर कम करने हेतु गर्भवती व धात्री महिलाओं को सुचारू रूप से ससमय पोषण पोटली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सूबे की सरकार विश्वास पर चल रही है। इ...