शामली, दिसम्बर 16 -- शामली चीनी मिल में स्वतः पर्ची मोड बढ़ाए जाने को लेकर किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस संबंध में भाकियू पदाधिकारियों ने जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मिल की विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्वतः पर्ची मोड बढ़ाने में छूट दिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि बीते दो-तीन दशकों से शामली चीनी मिल में मिल, विभाग और किसानों की सहमति से निर्धारित पर्ची मोड के अनुसार गन्ना आपूर्ति की जा रही है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होती थी। वर्तमान में स्वतः पर्ची मोड बढ़ाए जाने से किसानों के सामने गंभीर दिक्कतें उत्पन्न हो गई हैं। किसानों का कहना है कि शामली चीनी मिल की आपूर्ति व्यवस्था अन्य मिलों से अलग है। मिल में आने वाला समस्त गन्ना शामली कस्बे के बीच से होकर गुजरता है। केन यार्ड म...