प्रयागराज, मई 24 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोरखपुर में बाल अपचारियों की दुर्दशा के मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता की पीठ ने की। कोर्ट ने सचिव महिला एवं बाल कल्याण और महानिदेशक बाल कल्याण विभाग को इस मामले में जानकारी देने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई चार जुलाई को होगी। उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने चीफ जस्टिस को पत्र लिख कर इस मामले से अवगत कराया था। इसके बाद चीफ जस्टिस के आदेश से राजकीय संप्रेक्षण गृह गोरखपुर में अमानवीय ढंग से रखे गए 71 बाल अपचारियों की दुर्दशा को लेकर जनहित याचिका कायम की गई है। इस जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। जस्टिस शेखर कुमार यादव ने एक दैनिक समाचार पत्र में देवरिया से छ...