देहरादून, नवम्बर 7 -- हरिद्वार। सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर कार्यालय पर किसानों ने सांकेतिक धरना दिया। किसानों का आरोप है कि प्रशासन स्वतंत्र रूप से किसानों को गन्ना बेचने नहीं दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोई भी कहीं भी अपना गन्ना बेच सकता है तो प्रशासन अनुमति क्यों नहीं देता है। इससे किसानों को परेशाने होती है। पूर्व की भांति लक्सर चीनी मिल को ही गन्ना बेचने की अनुमति दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...