सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- सीतामढ़ी। शहर स्थित प्रेस क्लब भवन में रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमेंें मुख्य अतिथि डीएम रिची पाण्डेय ने कहा कि जिले में पत्रकारों का भरपूर सहयोग जिला प्रशासन को मिलता आ रहा है। इससे कार्यो के कार्यन्वयन में काफी सहूलियत होती हैं। आपलोग स्वतंत्र रूप से अपने पत्रकारिता के कर्तव्यों का पालन करें एवं निष्पक्षता के साथ खबर को प्रकाशित करें। साथ ही अपने खबर के माध्यम से जिला, राज्य व देश के उन्नति में योगदान दें। उन्होंने पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विगत चुनावों एवं कार्यक्रम में भी आप सबों का भरपूर सहयोग मिला जो काबिले तारीफ हैं। विशिष्ट अतिथि आरक्षी अधीक्षक अमित रंजन ने कहा कि मीडिया के सहयोग से कई मामलों में उसके निष्पादन में सहूलियत हुई हैं। उन्होंने कहा कि हम देश की मीड...