नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी.आर. गवई ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन रविवार को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जज की नियुक्ति के लिए कोलेजियम प्रणाली का बचाव किया। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता और इसके प्रति लोगों के भरोसे को कायम रखने के लिए कोलेजियम प्रणाली जरूरी है। सीजेआई बी.आर. गवई ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमेशा से न्यायपालिका की आजादी की बात की जाती रही है, इसलिए यदि आप चाहते हैं कि लोगों का न्यायपालिका पर लोगों का पूरा भरोसा बना रहे, तो इसकी आजादी को बरकरार रखना होगा। सीजेआई गवई ने कहा कि बेशक, हम लोगों की राय को भी ध्यान में रखते हैं। उन्होंने कहा कि जजों की नियुक्ति में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट्स, विधि एवं न्याय मंत्रालय की रिपोर्ट को भी ध्यान में रखा जा...