नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन रविवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय में जजों की नियुक्ति के लिए कोलेजियम प्रणाली का बचाव किया। उन्होंने कहा कि 'न्यायपालिका की स्वतंत्रता और इसके प्रति लोगों के भरोसे को कायम रखने के लिए कोलेजियम प्रणाली जरूरी है।' सीजेआई बीआर गवई ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 'हमेशा से न्यायपालिका की आजादी की बात की जाती रही है, इसलिए यदि आप चाहते हैं कि लोगों का न्यायपालिका पर लोगों क पूरा भरोसा बना रहे, तो इसकी आजादी को बरकरार रखनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारा मानना है कि स्वतंत्र न्यायपालिका के लिए कोलेजियम प्रणाली जरूरी है।' सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों में जजों की नियुक्ति कोलेजियम ...