जमुई, अक्टूबर 17 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी- जिला- पदाधिकारी, श्री नवीन, ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है l जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में मतदान 11 नवंबर को होना है इसके लिए सभी अधिकारी टीमवर्क एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा आयोग के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें l उन्होंने विशेष रूप से कहा कि इस बार जिले का मतदान प्रतिशत 70% से अधिक हो इसके लिए जन सहभागिता आ...