पाकुड़, अगस्त 7 -- लिट्टीपाड़ा। एसं स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में सभी विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ एक प्रमुख मरांग बीटी बेसरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार मौजूद थे। साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। सर्वसम्मति से विचार-विमर्श के पश्चात समारोह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और समय-सारणी तय की गई। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि निपेन मंडल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा, भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक ज्ञानेश कुमार, प्रखंड पंचायत राज पद...