भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। शहर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व. निशिकांत मिश्रा की धर्मपत्नी संध्या मिश्रा का बुधवार को निधन हो गया है। वह पटना स्थित अपने बेटे के आवास थीं और वहीं उनका निधन हुआ है। वह अपने पीछे तीन बेटे उदयकांत मिश्रा, डॉ. रविकांत मिश्रा और राजीवकांत मिश्रा के अलावा एक बेटी और भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनकी उम्र 95 वर्ष थी और स्वतंत्रता संग्राम में निशिकांत मिश्रा के साथ कंधे से कंधे मिलाकर अपनी सक्रियता निभायी थीं। संध्या मिश्रा के छोटे पुत्र रविकांत ने बताया कि बुधवार को पटना में ही अंतिम संस्कार किया गया है। निधन की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने पटना स्थित आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। गुरुवार को परिवार के सभी सदस्यों के साथ भागलपुर आएंग...