पलामू, जनवरी 24 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने शनिवार को बुनकर समाज के प्रखर नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अब्दुल रज्जाक की 109वीं जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। पलामू जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष जिशान खान की अध्यक्षता वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि स्व. अब्दुल रज्जाक न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, बल्कि वे जीवन भर बुनकर समाज और कमजोर तबकों की आवाज बने रहे। पूर्व मंत्री ने कहा कि स्व. अब्दुल रज्जाक ने सामाजिक न्याय, समानता और आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि नई पीढ़ी ...