सासाराम, मई 12 -- नोखा, एक संवाददाता। देश को आजाद कराने में अहम योगदान देने वाले क्रांतिकारी वीरों की याद में सोमवार की दोपहर नोखा बस स्टैंड स्थित निजी स्कूल सभा हॉल में स्वतंत्रता सेनानी स्व. जगनारायण प्रसाद कह पुण्यतिथि पर शाहाबाद स्वतंत्रता सेनानी महोत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डा. पारस नाथ ने की। कार्यक्रम के शुरुआती में आगत अतिथियों को संगठन से जुड़े लोगों ने अंग वस्त्र व पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने देश की तीनों सेनाओं को बधाई देते हुए कहा कि आतंकवादियों को खात्मा के लिए चलाए गए अभियान में उनके ठिकानों को ध्वस्त कर सैकड़ों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया। ...