हरिद्वार, जून 17 -- कांग्रेस के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ तथा महानगर कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विरासत को सुरक्षित रखने और उनकी स्मृतियों को सम्मान दिलाने की मांग की है। इस बारे में उन्होंने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर तथा महासचिव मुकेश त्यागी ने कहा कि जनपद के 322 स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित अपर रोड के स्मारक स्थल पर हर वर्ष 14 अगस्त को सम्मान समारोह आयोजित होता रहा है। यह परंपरा नगर निगम और प्रशासन के सहयोग से चलती आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग यह आयोजन ज्वालापुर में कराने का दबाव बना रहे हैं। इससे सेनानी परिवारों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। कहा कि कार्यक्रम पूर्ववत स्थान पर नहीं हुआ तो सभी उत्तराधिकारी सत्याग्रह करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान...