गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। गाजियाबाद जिले के स्वतंत्रता सेनानी सूरजपाल आर्य का गुरुवार तड़के निधन हो गया। वह 106 वर्ष के थे। सूरजपाल के निधन की सूचना परिजनों ने जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार नोएडा सेक्टर-94 स्थित श्मशान घाट पर किया गया। इंदिरापुरम की विंडसर पार्क सोसाइटी में रहने वाले 106 साल के सूरजपाल आर्य ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया। उन्होंने क्रांतिकारी आंदोलन का हिस्सा बनकर अंग्रेजों के जहाज को बीच रास्ते में ही लंगर डालकर रोक दिया। अंग्रेजों ने उन्हें पकड़कर पांच माह जेल में रखा। जेल से बाहर आने के बाद उन्हें अंग्रेजों की टेलीफोन के तार काटने का काम मिला। इस दौरान वह पकड़े गए और जेल भी गए। सूरजपाल आर्य ने अपना जीवन न सिर्फ संघर्षों के बीच बि...